खपरैल मे सो रही महिला की हत्या, चारपाई से बंधे थे पैर, छानबीन में जुटी पुलिस
खपरैल मे सो रही महिला की हत्या, चारपाई से बंधे थे पैर, छानबीन में जुटी पुलिस
प्रयागराज । गंगानगर नवाबगंज के गांव टिकरी में पशु बाड़े के खपरैल में बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने पर खलबली मच गई। खबर मिलते मौके पर पुलिस आ गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
केवला देवी (70) वर्ष पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम निवासी टिकरी थाना नवाबगंज पिछले कई साल से गांव के किनारे पशुबाड़े के खपरैल मकान में रहती थी। इकलौता बेटा विष्णु बिजुली व बहू प्रमिला देवी परिवार के साथ दूसरे मकान पर रहते हैं। रोज की तरह बूढ़ी सास को बहू प्रमिला खाना देकर दूसरे घर पर चली जाती थी। मंगलवार की रात भी वह अपनी सास को खाना देकर घर वापस लौट आई। रोज की तरह सुबह जब वह पशुबाड़े में खपरैल मकान में गई,देखा कि बुजुर्ग सास का हाथ पैर के पायल से बंधा हुआ था।
मुंह में चोट के निशान है। बुजुर्ग महिला के शरीर का कपड़ा बिखरा हुआ था। बहू प्रमिला का आरोप है कि गांव का साइको प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा घटना का अंजाम दिया गया। घटना का अंजाम देने वाला शख्स अक्सर आता था मंगलवार की शाम दो बार दिखाई दिया था। जिसे माना आने से मना किया गया था। मृतक के बेटे विष्णु के द्वारा पुलिस को मां के पोस्टमार्टम कराए जाने की तहरीर दी गई है।
