गुड़ामालानी पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, पंजाब निर्मित 212 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद
1 min read
गुड़ामालानी पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, पंजाब निर्मित 212 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद
AIN भारत NEWS ख़बर भी असर भी राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
गुड़ामालानी(बाड़मेर) गुड़ामालानी पुलिस की अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही पनावली सरहद स्थित एक रहवासी ढाणी पर दबिश देकर ढाणी में छुपाकर रखी 212 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रूपये को बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि जिले में नशाखोरी पर प्रभावी नियन्त्रण एवं उन्मूलन हेतु जारी दिशा निर्देशानुसार गुड़ामालानी पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कर कुल 212 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की गई । गुड़ामालानी वृताधिकारी सुखाराम विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी देवीचंद ढाका पुलिस थाना गुड़ामालानी ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मय पुलिस टीम के साथ सरहद पनावली मे अवैध शराब तस्कर मुलजिम हनुमान उर्फ पुट्यि पुत्र रतनाराम विश्नोई निवासी पनावली की रहवासी ढाणी पर दबिश देकर वहां छुपाकर रखी पंजाब निर्मित 212 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत करीब 25 लाख रूपये आंकी गई को बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
गुड़ामालानी पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण संख्या 40/2025 धारा 19/54, 14/57 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
