शौच के लिए गया युवक नहर में फिसलने की सूचना तलाश जारी है
1 min read
शौच के लिए गया युवक नहर में फिसलने की सूचना तलाश जारी है
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
थाना लालापुर के अंतर्गत भीलोर गांव का बच्चा समय लगभग 5:00 बजे शाम सूचना प्राप्त हुई की पीयूष कुमार पाल पुत्र राकेश पाल उर्फ भैया लाल पाल निवासी ग्राम भिलोर थाना लालापुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 8 वर्ष अपने गांव के ही एक लड़के शिवम पाल पुत्र छोटेलाल पाल उम्र करीब 12 वर्ष के साथ खेत में भैंस चराने गया था । भैंस चराने के दौरान पीयूष कुमार पाल उपरोक्त खेत में शौच के लिए गया । शौच के बाद नहर में पानी के लिए गया तो पैर फिसलने के कारण नहर में डूबने लगा, जिसको उसके साथी शिवम पाल द्वारा बचाने की भी कोशिश की गई लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण पीयूष कुमार पाल नहर की बीच धारा में चला गया और डूब गया। उक्त सूचना पर नहर बंद करवाकर परिजनों और आसपास के ग्रामीणों द्वारा नहर में जाल लगवाकर पीयूष कुमार पाल उपरोक्त की तलाश की जा रही है।
