शराब तस्करी मामले वांछित 10,000 रूपये का ईनामी टॉप -10 अपराधी गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जू गिरफ्तार
1 min read
शराब तस्करी मामले वांछित 10,000 रूपये का ईनामी टॉप -10 अपराधी गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जू गिरफ्तार
AIN भारत NEWS ख़बर भी असर भी राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
बालोतरा/बायतु पुलिस की अवैध शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब तस्करी प्रकरण में वांछित जिला बालोतरा की टाॅप – 10 सूची में शामिल अपराधी गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जू गिरफ्तार, बायतु पुलिस थाना पर दर्ज शराब तस्करी के आपराधिक प्रकरण में वांछित शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी व बायतु वृताधिकारी शिव नारायण के निकटतम सुपरविजन में बायतु थानाधिकारी भंवरलाल विश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना बायतु पर दर्ज शराब तस्करी के आपराधिक प्रकरण में वांछित 10,000 रूपये का ईनामी जिला बालोतरा की टॉप -10 सूची में शामिल अपराधी गजेन्द्रसिंह उर्फ गज्जु बन्ना को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
