नेताओं का एक समूह है जो धर्म का मजाक उड़ाता है, उसका उपहास करता है, लोगों को बांटने में लगा हुआ है पीएम मोदी
1 min read
नेताओं का एक समूह है जो धर्म का मजाक उड़ाता है, उसका उपहास करता है, लोगों को बांटने में लगा हुआ है पीएम मोदी।
रिपोर्ट दीपक पाण्डेय
मध्य प्रदेश,छतरपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि नेताओं का एक समूह आजकल धर्म का उपहास करने का प्रयास कर रहा है और लोगों को बांटने पर तुला हुआ है।
पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि कई मौकों पर विदेशी ताकतें इन लोगों से हाथ मिलाकर देश की संप्रभुता को कमजोर करने का प्रयास करती हैं। छतरपुर में बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान
की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आजकल हम देखते हैं कि नेताओं की एक टोली है जो धर्म का मजाक उड़ाती है, उसका उपहास करती है, लोगों को बांटने में लगी है और कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं। हिंदू धर्म से नफरत करने वाले लोग सदियों से किसी न किसी दौर में जी रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया “मृत्यु कुंभ” वाले बयान पर राजनीतिक घमासान के बीच पीएम मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा, “गुलामी की मानसिकता में डूबे लोग हमारी आस्था, विश्वास और मंदिरों, हमारे धर्म, संस्कृति और सिद्धांतों पर लगातार हमले करते रहते हैं। ये लोग हमारे त्योहारों, परंपराओं और रीति-रिवाजों का दुरुपयोग करते हैं। वे उस धर्म और संस्कृति पर हमला करने का दुस्साहस करते हैं जो स्वभाव से ही प्रगतिशील है। हमारे समाज को बांटना और इसकी एकता को तोड़ना उनका एजेंडा है।इस समय धीरेंद्र शास्त्री लंबे समय से देश में एकता के मंत्र से लोगों को अवगत करा रहे हैं। अब वे समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प पर पहुंचे हैं। यह कैंसर संस्थान बनाने की योजना है। यानी अब यहां बागेश्वर धाम में आपको भजन, भोजन और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिलेगा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा। उन्होंने आगे कहा, “बहुत कम समय में मुझे वीरों की भूमि बुंदेलखंड आने का दूसरी बार सौभाग्य मिला है और इस बार बालाजी का फोन आया है। हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र अब स्वास्थ्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। मैंने अभी यहां श्री बागेश्वर धाम आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान का भूमि पूजन किया है। यह संस्थान दस एकड़ भूमि पर बनेगा। पहले चरण में ही इसमें सौ बेड की सुविधा तैयार हो जाएगी। मैं इस नेक काम के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई देता हूं और बुंदेलखंड की जनता को बधाई देता हूं,आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल भी शामिल होगा, जिसे 218 करोड़ रुपये की लागत से 36 महीने में बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं।