शिक्षक ही बना बच्चों का भक्षक
ब्रेकिंग न्यूज
शिक्षक ही बना बच्चों का भक्षक
प्रधानाचार्य रमेश वर्मा कर रहा है प्राथमिक विद्यालय में राजनीत अपने चहीते को देता है दारू और मीठ की पार्टी
बिना टाट के बच्चे को खाना खिलाया जाता है जब की सारी सुविधाएं सरकार देती है
ब्लॉक निघासन के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मापुर के ग्राम टांडा मझरा धर्मापुर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य रमेश वर्मा है जो कि 16 साल से स्कूल में ही अपना घर बना रखा है स्कूल के कमरों में और जानवर भी पाल रखा है गांव के राजनीतो के साथ स्कूल में देता है मीट और दारू की पार्टी और बच्चों को नहीं देता है संपूर्ण पोषाहार जब की सरकार द्वारा बच्चो की पूरा पोषाहार मिलता है और उसकी पत्नी बच्चों के खाना पारोसने में करती है दिक्कत बच्चों के साथ करती है दोहराब्यौहार और जब कोई बच्चा खाना दुबारा मगता है डाट के भगा देती है देखा जाए तो बच्चे एम. डी .एम .के रजिस्टर में 132 बच्चों का नाम है जब मौके पर ग्राम प्रधान द्वारा जांच की गई तो केवल 39 बच्चे पाए गए है रोज रजिस्टर में 119 व 120 तक दिखाए जाते है बच्चे जब ग्राम प्रधान ने पूछा तो बोलता है की उच्च अधिकायों के आदेश से बच्चों की हजारी ज्यादा चढ़ने को बोलते है
ग्राम प्रधान को देता है धमकी और बोलता है हमारे स्कूल में इंटरफेर करोगे तो तुम्हारे ऊपर कार्रवाई करवा दूंगा
