उत्तराखंड के चमोली में भारी बर्फबारी से माणा गांव के पास एवलांच आने की खबर है। जानकारी के अनुसार माणा गांव के ऊपर आए इस एवलांच में 57 मजदूरों के दबे होने की सूचना है।
1 min read
बड़ी खबर
उत्तराखंड के चमोली में भारी बर्फबारी से माणा गांव के पास एवलांच आने की खबर है। जानकारी के अनुसार माणा गांव के ऊपर आए इस एवलांच में 57 मजदूरों के दबे होने की सूचना है।
_»› मौके पर राहत का काम जारी है__SDRF, NDRF, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें मौके पर हैं। यह एवलांच आबादी वाली इलाके से कितनी दूर है, अभी इसकी जानकारी नहीं है। इस खबर को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं।
माणा गांव भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है।
यह गांव भारत-चीन सीमा के पास बसा हुआ है।
यह गांव बद्रीनाथ से लगभग 4 किमी की दूरी पर स्थित है।
