महाकुम्भ-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के दौरान साइबर क्राइम थाना प्रयागराज व साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा
1 min read
महाकुम्भ-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के दौरान साइबर क्राइम थाना प्रयागराज व साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा लगातार साइबर स्पेस पर निगरानी की गयी व अन्य तकनीकि माध्यमों की सहायता से साइबर क्राइम करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर 93 फर्जी वेबसाइटो को टेकडाउन कराया गया व 08 फर्जी वेबसाइट्स के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्तों को गिरफ्तारी की गयी । होटल, टेंट/काटेज बुकिंग, वी.आई.पी. दर्शन फ्राड व अन्य फ्राडों के विरुद्ध कार्यवाही करके श्रद्धालुओं को साइबर ठगी से बचाया गया । सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद 16 फर्जी पेजो(साइबर फ्राड में संलिप्त) को टेकडाउन कराया गया । यूट्यूब/सोशल मीडिया पर मौजूद 16 लिंक (Bathing Videos) को जाँचोपरान्त 16 यूट्यूब/सोशल मीडिया लिंक को टेकडाउन कराया गया। इसके अतिरिक्त, 14 यूट्यूब/सोशल मीडिया के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया । विभिन्न तरीके के साइबर फ्राड में संलिप्त 130 संदिग्ध मोबाइल नम्बर को जाँचोपरान्त NCRP PORTAL के माध्यम से बन्द कराया गया । साइबर फ्राड की रोकथाम हेतु हेल्प लाइन 1920 एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के माध्यम से संज्ञान में आये साइबर फ्रॉड में संलिप्त 71 संदिग्ध बैंक अकाउन्ट को जाँचोपरान्त ब्लाक कराया गया व त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडितों के 832018/- रुपया वापस कराया गया ।