पूर्व सांसद ने 25 स्कूलों को दिए वाटर कूलर:रीता बहुगुणा जोशी ने कहा- परिषदीय विद्यालयों में बेहतर हो रही शैक्षणिक गुणवत्ता
1 min read
पूर्व सांसद ने 25 स्कूलों को दिए वाटर कूलर:रीता बहुगुणा जोशी ने कहा- परिषदीय विद्यालयों में बेहतर हो रही शैक्षणिक गुणवत्ता
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ममफोर्डगंज में वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी जी रहीं। यहां विभिन्न विकासखंड के चिह्नित आवश्यकता आधारित 25 विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को 25 वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर वितरण किया गया।डॉ. जोशी ने कहा कि “बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं का विकास हुआ है तथा शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ी है, जिस कारण से स्कूलों में नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि हो रही है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मेला परिक्षेत्र में 25 विद्यालयों का संचालन एवं स्काउट गाइड स्वयंसेवकों के माध्यम से श्रद्धालुओं की सेवा का महान कार्य भी किया गया है जो शिक्षा के साथ सेवा का अप्रतिम उदाहरण है। समेकित शिक्षा के अंतर्गत दृष्टि दिव्यांग बच्चों को प्रदत्त एनी ब्रेल डिवाइस का प्रस्तुतीकरण किया गया।”योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए BSA की सराहना पूर्व सांसद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा जनपद के परिषदीय स्कूलों में विभिन्न योजनाओं के प्रभावी संचालन के लिए सराहना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक पांडेय द्वारा किया गया। संचालन जिला समन्वयक मिड-डे-मील राजीव त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा संस्थान के प्रतिनिधि विभूति सिंह एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।