मुगलसराय थाना प्रभारी ने मुकदममें में फसाने की दी धमकी
1 min read
Oplus_131072
मुगलसराय थाना प्रभारी ने मुकदममें में फसाने की दी धमकी
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ,मुगलसराय थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह पर गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। अजय यादव उर्फ गोलू नामक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
अजय यादव का आरोप है कि 1 मार्च 2025 को सुबह करीब 11 बजे, जब वह किसी काम से थाने गया था, तो प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने थाने में सबके सामने अभद्र व्यवहार किया। यादव के मुताबिक, थाना प्रभारी ने गालियां दीं और धमकी दी कि तुझे फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दूंगा।
इस घटना से पीड़ित और उसका परिवार बेहद डरा और सहमा हुआ है। अजय यादव ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और पीड़ित को न्याय दिलाने में कितना प्रभावी रहते हैं।
