October 3, 2025 20:19:54

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

होली का महापर्व प्रेम एवं सद्भावना सहित बुराई पर अच्छाई की गौरवगाथा का प्रतीक है जिला मंत्री राजेश तिवारी।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

होली का महापर्व प्रेम एवं सद्भावना सहित बुराई पर अच्छाई की गौरवगाथा का प्रतीक है जिला मंत्री राजेश तिवारी।

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

बुराई लाख हथकण्डे अपना ले पर सदा अच्छाई की विजय होती है।अच्छाई का प्रह्लाद अग्नि में सुरक्षित रहता है और बुराई की होलिका जली होती है।

प्रयागराज।होली का महापर्व प्रेम एवं सद्भावना सहित बुराई पर अच्छाई की गौरव गाथा का प्रतीक है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने विकास खण्ड मेजा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच विकास खण्ड मेजा प्रयागराज के परिसर में कही।गौरतलब हो विकास खण्ड मेजा में दिनांक 12.03.2025 दिन बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।खण्ड विकास अधिकारी मेजा श्री सिंह एक-एक कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ रंग-गुलाल लगाते हुए गले मिले एवं सभी को स्वादिष्ट मीठी गुझिया खिलाते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होली महापर्व की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं प्रदान की।विकास खण्ड में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी आपस में एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए गले मिलकर एक दूसरे को होली की हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं प्रदान की।इस अवसर पर उपस्थित एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि होली का महापर्व प्रेम एवं सद्भावना सहित बुराई पर अच्छाई की गौरवगाथा का प्रतीक है क्योंकि राक्षसराज हिरण्यकश्यप के कहने पर उसकी बहन होलिका जिसे ब्रह्मा जी यह वरदान प्राप्त था कि आग उसे जला नही सकती वह अच्छाई रुपी श्रीहरि विष्णु भक्त प्रह्लाद को अपने गोद में बिठाकर जलाना चाही परन्तु परिणाम उसके उलट हुआ कि होलिका की अग्नि में समाधि बन गई एवं श्रीहरि विष्णु भक्त ज्यों का त्यों सुरक्षित अग्नि से बाहर निकल आया।ईश्वरीय वरदान अच्छाई के कर्म करने के लिए होते हैं और बुराई के कर्म करने पर ऐसे वरदान स्वतः ही लुप्त हो जाते हैं।तभी से यह होली का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रेम एवं सद्भावना से मनाया जाता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि होली का महापर्व बुराई पर अच्छाई के विजय का प्रतीक है जिसमें आध्यात्म का अनोखा रूप झलकता है। होली का महापर्व बहुआयामी है। इस दिन समाज से ऊंच-नीच,गरीब-अमीर जैसी विभाजक भावनाएं विलुप्त हो जाती हैं।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि बुराई लाख हथकण्डे अपना ले पर सदा अच्छाई की विजय होती है,अच्छाई का प्रह्लाद अग्नि में सुरक्षित रहता है और बुराई की होलिका जली होती है।इस होली मिलन समारोह के दौरान खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित कुमार सिंह,अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रदीप अवस्थी,सहायक विकास अधिकारी पंचायत अखिलेश तिवारी,एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज जिला मंत्री राजेश तिवारी,वरिष्ठ सहायक स्थापना बाबू बृजेश द्विवेदी,लेखाकार बाबू प्रमोद श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान भुसका राम जी यादव,ग्राम प्रधान मुड़पेला राकेश कुमार कन्नौजिया सचिव संजय शुक्ला,कम्प्यूटर ऑपरेटर राजमणि कोटार्य,अजय यादव,तकनीकी सहायक कृष्ण मुरारी यादव,मयंक शुक्ला,सुनील कुमार,जावेद अहमद,राममनु बिन्द एवं नलकूप मिस्त्री जन्मंजय प्रजापति सहित आस पास बहुत से अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें