अंजुमन शाहीदीया मऊपारा द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया
1 min read
अंजुमन शाहीदीया मऊपारा द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर देवकली ब्लाक अन्तर्गत रमज़ान के पाक महीने में अंजुमन शाहीदीया मऊपारा द्वारा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सभी को रोज़दार लोगों को इफ्तार पार्टी दी गई एवं नमाज़ मगरिब में देश में अमन-चैन एवं देश की खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी गई जिसमें अब्दुल सलाम उर्फ मंटू, तारिक़ सिद्दीकी उर्फ सीबू, लड्डन भाई, गुड्डू भाई, शाहनवाज़,सानू,रिसू, रोज़, अंजर,हैदर, फ़राज़, हम्ज़ा, शमशाद, साकिब, चिल्लू,अरशियान, नवाज़, अब्बास,अमन हाफीजी, राहिल,बाबू चाचा,भुटटन मास्टर, रिजवान, आरिज़, मुजीबुर्रहमान, तमाम लोग मौजूद थे