दबंगों ने महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष पर किया जानलेवा हमला
1 min read
दबंगों ने महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष पर किया जानलेवा हमला
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज । सराय नायत थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुदनीपुर कला में 15 मार्च को दबंग ओं ने खुशबू पुत्र राम बहादुर के चाचा को भद्दी-भद्दी गलियां देते हुए लाठी डंडा सरिया से मार रहे थे चिल्लाने की आवाज सुनकर भारतीय किसान यूनियन भानु की महिला मोर्चा फूलपुर तहसील अध्यक्ष खुशबू ने घर के बाहर आकर देखा कि पड़ोस के रहने वाले अजीत कुमार बिंद अपने पूरे परिवार के साथ एकजुट होकर उसके चाचा को पीट रहे हैं खुशबू ने चाचा को बचाने के लिए दौड़ी तभी सभी ने गलियां देते हुए खुशबू को मरने के लिए दौड़ा लिए खुशबू ने अपनी जान बचाने के लिए घर की तरफ भागी तभी अजीत कुमार बिंद में ईट फेंक कर जानलेवा हमला कर दिया ईट जाकर सिर में लगी लगते ही वह जमीन पर गिर गई सभी ने मिलकर जमकर पिटा गांव के लोगों ने पहुंचकर किसी तरह से खुशबू की जान बचाई खुशबू ने बताया विनोद कुमार बिंद मनोज कुमार बिंद , प्रमोद कुमार बिंद पुत्र राम खिलावन बिंद और विशाल कुमार पुत्र मनोज कुमार बिंद , विक्की , अजीत पुत्र मनोज कुमार बिंद सभी ने मिलकर जान से मारने का पूरा प्रयाग किया किसी ना किसी तरह से गांव वालों ने जान बचाई घर वालों ने सिर से गिरता खून देखकर घबरा गए आनन – फानन में खुशबू को लेकर थाना सराय नायत पहुंच कर दबंग ओं के खिलाफ तहरीर दिया मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 के तहत 191 (2) ,191 (3 ) ,190 ,352,115 ( 2 ) ,351 (3 ),333,125 धाराओं को लगाकर एफ आई आर पंजीकृत कर लिया गया है उपचार के लिए नजदिकी हॉस्पिटल भेज दिया गया है सिर में गंभीर चोट होने के कारण हॉस्पिटल से प्रयागराज बेली हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया पुलिस ने एग्रिम कारवाई करते हुए जांच तथा अपराधियों की तलाश करने में जुट गई।