October 3, 2025 01:17:53

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

ट्रांसमिशन पावर लाइन के टावर पर चढ़ी महिला , मचा हड़कंप

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

ट्रांसमिशन पावर लाइन के टावर पर चढ़ी महिला , मचा हड़कंप

 

बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस सहायता से उतारा गया नीचे

 

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

लालापुर/।क्षेत्र के ग्राम बसहरा तरहार में सोमवार को दिन में लगभग 11:30 बजे एक महिला के ट्रांसमिशन पावर लाइन के टावर पर चढ़ जाने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।देखते-देखते हजारों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए ।सूचना मिलने पर एसीपी बारा, नायब तहसीलदार एवं लालापुर पुलिस फोर्स सहित बारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दो घंटे मशक्कत के बाद लालापुर पुलिस के जांबाज सिपाहियों एवम लाइनमैन द्वारा धीरे-धीरे महिला को उतार कर अस्पताल भेज दिया गया।

 

विकासखंड जसरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसहरा तरहार निवासी अजय कुमार पटेल पुत्र की पत्नी वंदना पटेल सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे , बसहरा स्थित सरकारी ठेका के 400 मीटर उत्तर खेत में स्थित, मामा भांजा तालाब प्रयागराज से चित्रकूट सप्लाई होने वाली बिजली 220 केवीए ट्रांसमिशन पावर लाइन के टावर पर चढ़ गई एवम टावर के सबसे ऊपरी हिस्से में चढ़कर बैठ गई। देखते देखते सैकड़ो लोग आसपास एकत्रित हो गए लालापुर पुलिस को सूचना दी गई थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा तत्काल फोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंचे।

थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने तत्काल ट्रांसमिशन विभाग से बात कर लाइट कटवाने के लिए कहा एवं टॉवर पर चढ़ी वंदना से बार-बार यह कहते रहे कि नीचे उतर आओ तुम जैसा चाहती हो वैसा ही होगा। तुम्हारी जो भी मांग है उसे पूरा किया जाएगा इतना सुनते ही टावर के टॉप पर बैठी वंदना रोने लगी अजय कुमार मिश्रा ढाढस बंधा बार-बार नीचे उतरने के लिए बोलते रहे।

 

वंदना पटेल के भाई संदीप पटेल नरैना करछना निवासी भी घटनास्थल पर सूचना पाकर पहुंच गए, रोते हुए अपने बहन को तेजी से आवाज लगाई कि तभी रोकर धीरे-धीरे नीचे उतरना शुरू कर दी। एक जगह उसके लड़खड़ाने पर नीचे देख रहे लोगों की सांसे थम गई। लेकिन किसी तरह से वह संभाल कर धीरे-धीरे नीचे उतरना शुरू कर दी, तभी लालापुर पुलिस के दो जांबाज सिपाही ऊपर चढ़ उसके कमर में लस्सी बांध नीचे उतार ले आए।

 

लालपुर पुलिस के जांबाज सिपाहियों ने दिखाया साहस

 

लालापुर पुलिस के दो जाबाज सिपाही राहुल पटेल एवं राकेश सिंह व लाइनमैन राकेश भारतीय टावर के ऊपर चढ़कर वन्दना के कमर में लस्सी बांध धीरे-धीरे हाथों के सहारे नीचे उतार ले आए। लोगों ने वंदना के सकुशल नीचे उतर आने पर पुलिस टीम को बधाई दी एवं दोनों जांबाज सिपाहियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

 

लोगों ने बताया कि वंदना एवं उसके पति अजय कुमार के बीच घर पर कहा सुनी हुई थी जिससे गुस्से में आकर वंदना ने ऐसा कदम उठाया। वंदना का मायका करछना के नरैनी ग्राम पंचायत में है। वंदना की 2 साल की बच्ची सृष्टि है ।इस अवसर पर एसीपी बारा संतलाल सरोज, बारा पुलिस फोर्स, नायब तहसीलदार विजय कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें