महराज भवन कंजसा में 22 मार्च 2025 को होली मिलन समारोह: गायक मिश्र बन्धु व कलाकारों का लगेगा जमावड़ा
1 min read
महराज भवन कंजसा में 22 मार्च 2025 को होली मिलन समारोह: गायक मिश्र बन्धु व कलाकारों का लगेगा जमावड़ा
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
घुरपुर प्रयागराज।। के महराज भवन कंजसा में एक विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कंजसा तिराहे के पास स्थित महराज भवन पर होने वाले इस कार्यक्रम में प्रयागराज के अंतरराष्ट्रीय गायक मिश्र बन्धु और शानू भानु सुप्रसिद्ध गायक, एवं मंजीता द्विवेदी गायीका, राधाकृष्ण ग्रुप डांस, श्रीमती राधा, एवं मुकेश द्विवेदी पत्रकार समाजसेवी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं। पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है। इसमें प्रधान, बीडीसी सदस्य और आम जनता भी शामिल हैं। कार्यक्रम 22 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा। समय चार बजे से यह आयोजन स्थानीय लोगों को अपने प्रयागराज के अंतरराष्ट्रीय गायक मिश्र बंधु से मिलने का अवसर प्रदान करेगा।