जनपद वाराणसी: स्वामी जी का अनशन समाप्त काशी में धर्म सेना का ऐलान 11लाख साधु संत करेंगे ज्ञानवापी आदि विश्वेश्वरीय ज्योतिर्लिंग का अभी जलाभिषेक।

जनपद वाराणसी: स्वामी जी का अनशन समाप्त काशी में धर्म सेना का ऐलान 11लाख साधु संत करेंगे ज्ञानवापी आदि विश्वेश्वरीय ज्योतिर्लिंग का अभी जलाभिषेक।
वाराणसी अन्न जल त्याग कर पिछले 108 घंटे से अनशन पर बैठे स्वामी जी अविमुक्तेश्वरनंद महाराज ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के आदेश के अनशन समाप्ति की घोषणा की गई है। वाराणसी ज्ञानवापी मामले को लेकर जिला जज की कोर्ट में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अर्जेंट अर्जी पर बहस पूरी हो गई है। उन्होंने ज्ञानवापी परिषर को सील क्षेत्र में शिवलिंग की आकृति के पूजा भोग के लिए अर्जी दी थी। अदालत के कल (मंगलवार) सुनवाई कर आदेश सुरक्षित रख लिया गया था।आज इस पर आदेश आने की संभावना है। *संदीप कुमार चीफ ब्यूरो वाराणसी*