शत्रु संपत्ति मामले में रामपुर कोर्ट से आजम खान की पत्नी, बेटे और बहन को मिली जमानत
1 min read
शत्रु संपत्ति मामले में रामपुर कोर्ट से आजम खान की पत्नी, बेटे और बहन को मिली जमानत
“आजम खान के परिवार ने आज शत्रु संपत्ति मामले में पत्नी डॉ. तजीन फातिमा, बेटे अदीब आजम और बहन निखत अखलाक ने एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गयी है।
यह मामला मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। आरोप है कि शत्रु संपत्ति के कागजात खुर्द-बुर्द किए गए। इस मामले में तीनों आरोपी जमानत पर बाहर थे। कोर्ट ने 5 मार्च को तीनों को 20 मार्च तक की मोहलत दी थी। वर्तमान में एमपी-एमएलए कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी।
