October 25, 2025 14:17:48

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक हुई आयोजित

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक हुई आयोजित

आपदा पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए संवेदनशील रहे अधिकारी

दिनांक 22 मार्च 2025 प्रयागराज।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के माननीय सभापति इंजी0 अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार, प्रतापगढ़ में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी व प्रतापगढ़ की समीक्षा की गयी। बैठक में दैवीय आपदा प्रन्धन जांच समिति के सदस्य श्री उमेश द्विवेदी, डा0 के0पी0 श्रीवास्तव, श्री अंगद कुमार सिंह सहित अन्य समिति के सदस्य व जनपद प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ व कौशांबी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने जनपद में हुई आपदा घटनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में माननीय सभापति अवनीश कुमार सिंह द्वारा आपदा पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को संवेदनशील रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत जनपद स्तर पर जो भी कार्य योजना बनाई जाए उसमें इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम हो। बैठक में मा. सभापति ने सर्पदंश से होने वाली मृत्यु के पश्चात मिलने वाली अहेतुक राशि के संबंध में लोगों को पोस्टमार्टम कराने हेतु जागरूक करने पर जोर दिया साथ ही साथ सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की भरपूर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डूबने से होने वाली मौतों के संबंध में ऐसे स्थानों को चिन्हित करके वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाने का भी सुझाव दिया गया। समिति के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्पदंश के मरीजों को रेफर कदापि न किया जाये, जो भी चिकित्सकीय उपचार है तत्काल कराया जाये जिससे मरीजों की जान को बचाया जा सके। इसके साथ ही माननीय सभापति ने शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति व अन्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जो भी निर्देशित माननीय सभापति व अन्य समिति के माननीय सदस्यों द्वारा दिये गये है, प्लान बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————————

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें