तमसा नदी के किनारे काली घाट पर स्वामी पुनीत वशिष्ठ द्वारा भब्बय भण्डारे का किया गया आयोजन
1 min read
तमसा नदी के किनारे काली घाट पर स्वामी पुनीत वशिष्ठ द्वारा भब्बय भण्डारे का किया गया आयोजन
जहां पर सैकड़ा की सख्या में लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज । करछना तहसील के अंतर्गत तमसा नदी के किनारे काली घाट शिवशक्ति आश्रम , सोढ़िया पीड़ी में स्वामी श्री पुनीत वशिष्ठ महाराज ने गमछा पहना कर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीयों को सम्मानित किया तत्पश्चात स्वामी जी ने बताया कि यहां पर भारतीय संस्कृति की रक्षा सहित सनातन धर्म को विश्वमंच पर प्रशारित व स्थापित करने हेतू सेवारत – प्राचीन देवालय , योगशाला , गौशाला , का निर्माण होना है । भजन कीर्तन तथा सुन्दर काण्ड हनुमान चालिसा का पाठ किया गया व सैकड़ो की संख्या में भक्त भक्ति में लिन देखने में नजर आये तथा सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानु से राष्ट्रीय महा सचिव डॉक्टर बी के सिंह , प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह , प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह बघेल , मण्डल प्रभारी ठाकुर कृष्णराज सिंह बैस , मण्डल महामंत्री नागेन्द्र सिंह , विश्वनाथ प्रताप सिंह ग्राम करेहदा से एवं क्षेत्रीय ग्रामीण वासी सैकड़ो की सख्या में उपस्थित रहे।