लखनऊ में सिपाही ने की पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या:
1 min read
लखनऊ में सिपाही ने की पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या:
पत्नी से 35 बार कॉल करवाकर बुलवाया, साथ आए दोस्त को भी मार डाला लखनऊ में ITI छात्र और उसके दोस्त की हत्या सिपाही ने की थी। उसने पत्नी से अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार रात सिपाही ने पत्नी से स्टूडेंट को 35 बार फोन करवाया। उसे पान खेड़ा मिलने के लिए बुलाया।
यहां सिपाही, उसके दो साले और एक दोस्त घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही छात्र अपने दोस्त के साथ मिलने पहुंचा। आरोपियों ने छात्र मनोज पर चापड़ से ताबड़तोड़ वार किए। उसकी मौके पर मौत हो गई। बीच बचाव करने पर छात्र के दोस्त रोहित को भी मार दिया।
सिपाही शुक्रवार सुबह लखीमपुर से लखनऊ आया था। वारदात के बाद लखीमपुर लौट गया। छात्र की कॉल डिटेल से पुलिस ने आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी और उसके दो सालों को पकड़ लिया। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है।
