September 18, 2025 20:45:15

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पर्व एवं त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

पत्र सूचना शाखा
(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी
पर्व एवं त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की

मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जनपदों में 03 दिवसीय ’जनपदीय विकास उत्सव’ आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में शासन, जिला, रेंज, जोन व मण्डल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

प्रदेश में विगत 08 वर्षों में सभी धर्म-सम्प्रदायों के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए, इस क्रम को आगे बनाये रखना होगा,
परम्परा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए : मुख्यमंत्री

पर्वों के आयोजन को सुशासन और सुव्यवस्था का उदाहरण बनाया
जाना चाहिए, भीड़ प्रबंधन व पार्किंग के लिए बेहतर प्लानिंग की जाए

पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा पी0आर0वी0 112 एक्टिव रहे

महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए

टेम्पो, ई-रिक्शा चालकों तथा किरायेदारों का
प्राथमिकता के साथ वेरीफिकेशन कराया जाए

ओवरलोडिंग को जीरो प्वाइंट पर ही रोका जाए

राजस्व वादों को मेरिट के आधार पर मिशन मोड में निस्तारित
किया जाए, साप्ताहिक लक्ष्य तय किए जाएं, तहसीलवार समीक्षा की जाए

’जनपदीय विकास उत्सव’ में केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं, कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी के आयोजन की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं

त्रिदिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन 06 थीमों पर आधारित
विचार गोष्ठी व संवाद सम्मेलनों का आयोजन किया जाए

पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए, विशेष रूप
से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत युवाओं
को बैंकों के सहयोग से ऋण प्रदान किए जाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पर्व एवं त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के सम्बन्ध में तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जनपदों में 03 दिवसीय ’जनपदीय विकास उत्सव’ आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में शासन, जिला, रेंज, जोन व मण्डल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद, बैसाखी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आने वाले हैं। विगत 08 वर्षों में प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदायों के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए हैं। इस क्रम को आगे भी बनाये रखना होगा। परम्परा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए। अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
पर्वों-त्योहारों के दौरान अनेक स्थानों पर शोभा यात्राएं निकलेंगी और मेले आदि लगेंगे। उल्लास और उमंग के इन विशेष पर्वों पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं। पर्वों-त्योहारों में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्रीरामनवमी पर अयोध्या और चैत्र नवरात्रि के मौके पर माँ विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, सहारनपुर में माँ शाकुम्भरी धाम व जनपद सीतापुर में बड़ी संख्या में लोग आएंगे। सभी जनपदों के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की सम्भावना है। इन महत्वपूर्ण पर्वों के आयोजन को सुशासन और सुव्यवस्था का उदाहरण बनाया जाना चाहिए। भीड़ प्रबंधन व पार्किंग के लिए बेहतर प्लानिंग की जाए। महत्वपूर्ण स्थलों पर आकर्षक साज-सज्जा की जानी चाहिए। तेज गर्मी के बीच लोगों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था, छाजन, मैट आदि की अच्छी व्यवस्था हो। देवी स्थलों पर महिला पुलिस कार्मिकों की विशेष तैनाती की जाए। पर्व-त्योहार के मौके पर स्वास्थ्य सहित सभी तरह की आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड में रखा जाए। सभी एम्बुलेंस अलर्ट मोड में हों।
अलविदा की नमाज़ के मौके पर विशेष सतर्कता बरती जाए। ईद के अवसर पर साफ-सफाई, स्वच्छता व पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हां। संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा पी0आर0वी0 112 एक्टिव रहे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मण्डल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठितजन के साथ संवाद बनाएं। समय से पीस कमेटी की बैठक कर ली जाएं। शांति और सौहार्द के लिए मीडिया का सहयोग लें। लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं। सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें। त्वरित कार्यवाही और संवाद-सम्पर्क अप्रिय घटनाओं को सम्भालने में सहायक होते हैं। छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा। गो-तस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें।
टेम्पो, ई-रिक्शा चालकों का प्राथमिकता के साथ वेरीफिकेशन कराया जाए। नाबालिग वाहन न चलाएं। किरायेदारों का भी वेरीफिकेशन कराया जाए। महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ओवरलोडिंग को जीरो प्वाइंट पर ही रोका जाए। इसके लिए जनपदों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राजस्व वादों को मेरिट के आधार पर मिशन मोड में निस्तारित किया जाए। नए व पुराने राजस्व वादों के निस्तारण के लिए साप्ताहिक लक्ष्य तय किए जाएं। इसकी तहसीलवार समीक्षा भी की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने ’सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की हैं। इन उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराने के लिए 25 से 27 मार्च 2025 तक सभी जनपदों में ’जनपदीय विकास उत्सव’ आयोजित किए जाने हैं। जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इनका उद्घाटन किया जाएगा। राज्य सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म व प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाए।
केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं, कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। इस प्रदर्शनी में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गयी समस्त परियोजनाओं के शिलापट्ट (रेप्लिका) लगाए जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि त्रिदिवसीय आयोजन में प्रत्येक दिन 06 थीमों पर आधारित विचार गोष्ठी व संवाद सम्मेलनों का आयोजन किया जाए। अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओ0डी0ओ0पी0, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय (समाज कल्याण, पेंशन, राशन आदि) थीम पर होने वाले इन विचार सत्रों में सम्बन्धित क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध लोगों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाए। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाए। प्रत्येक दिन 02 सत्र आयोजित किये जाएं। प्रत्येक दिन सायंकाल विकासपरक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। मेलों में फूड-कोर्ट भी लगाये जाएं, जिनमें स्थानीय पारम्परिक व्यंजनों के विशेष स्टॉल प्रमुखता से हों।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपदीय विकास उत्सव मेले में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दिव्यांगजन को ट्राई साईकिल, उपकरण आदि का वितरण, प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि से अनाच्छादित पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। विशेष रूप से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत युवाओं को बैंकों के सहयोग से ऋण प्रदान किए जाएं।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें