अस्थायी दुकानों के लिए बनी मार्केट, जमा लिया डेरा
1 min read
अस्थायी दुकानों के लिए बनी मार्केट, जमा लिया डेरा
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता शिवेंद्र त्रिपाठी शंकरगढ़ थाना प्रयागराज
प्रयागराज।। पीडी टंडन मार्ग पर ब्वॉएज हाईस्कूल के पास 24 घंटे नाइट मार्केट का संचालन दुकानदारों को महंगा पड़ गया। नाइट मार्केट में सिर्फ शाम से रात तक दुकानें खोलने की गाइड लाइन है। मार्केट की जमीन का सुबह से शाम तक पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल होना चाहिए। बीएचएस के पास बंद की गई मार्केट की दुकानें स्थाई तौर पर लगा दी गईं। शहीद आजाद पार्क के सामने भी शहर की पहली नाइट मार्केट में भी गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा है। नाइट मार्केट की दुकानें स्थाई तौर पर रहने की वजह से स्कूल के पास पार्किंग पूरी तरह समाप्त हो गई। इसका लगातार विरोध हो रहा था। नाइट मार्केट की देखरेख करने वाले प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम के अफसरों की इसकी जानकारी थी, लेकिन सभी आंख मूंदे रहे। नाइट मार्केट के दुरुपयोग का मामला न्यायालय में गया तो नगर निगम हरकत में आया और दोनों नाइट मार्केट के संचालकों को नोटिस जारी किया। मार्केट में गंदगी फैलाने की भी शिकायत कर संचालकों से जवाब मांगा गया।अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि मार्केट संचालकों को नोटिस में सभी अनियमितता पर जवाब देने के लिए 15 दिन का मौका दिया गया। नोटिस के बाद भी अनियमितता जारी रही। इसी वजह से मार्केट को बंद करने का निर्णय लिया गया। अपर नगर आयुक्त के मुताबिक ऐसे ही मामले में कमल नेहरू रोड स्थित नाइट मार्केट संचालक को भी नोटिस दिया गया है। नगर निगम के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नाइट मार्केट के दुकानदारों ने अपनी गुमटियों में पहिया लगाया। यह पहिया सिर्फ दिखावे के लिए था, ताकि लोगों को मोबाइल दुकानें लगें। हकीकत में ये दुकानें एक स्थान पर रहती थीं।