आज दिनभर क्या रही बड़ी खबरे एक नजर मुख्य समाचारों पर
1 min read
आज दिनभर क्या रही बड़ी खबरे एक नजर मुख्य समाचारों पर
➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, सरकार के 8 साल पूरे होने पर बोले सीएम योगी, सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 साल पूरे- सीएम, हमें जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिला- सीएम, डबल इंजन सरकार में प्रदेश में विकास हुआ- सीएम, 25,26,27 मार्च को जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम- सीएम, 3 दिवसीय विकास उत्सव का आयोजन होगा, सरकार को जनता का पूरा सहयोग मिला – सीएम, पहले उत्तर प्रदेश में पहचान का संकट था – सीएम , किसान आत्महत्या करता था, बेटी असुरक्षित थी- सीएम
➡अलीगढ़: पति पर पत्नी की हत्या का आरोप। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि पति ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या की और फिर गांव से फरार हो गया। यह घटना थाना गभाना क्षेत्र के गांव रामपुर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार पति की तलाश जारी ह
➡ललितपुर के ब्लॉक मडावरा में पशु चिकित्साधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। महीनों से पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय नहीं आ रहे, जिससे लोग अपने पशुओं के इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं। कार्यालय तो खुलता है, लेकिन कुर्सी खाली रहती है, और प्राइवेट चपरासी और वर्कर अस्पताल चला रहे हैं। यह गंभीर मामला जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।
➡अयोध्या में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर , तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दो युवतियां घायल हो गईं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन घायल युवतियों में से एक ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया। यह घटना अयोध्या कोतवाली हनुमत वाटिका के NH पर हुई
➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेसवार्ता , भा.ज.पा. सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर सीएम योगी ने कहा, “पहले हर दूसरे दिन दंगा हुआ करता था, लेकिन हमने कानून व्यवस्था के लिए काम किया। महाकुंभ में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना नहीं हुई। 8 साल में पुलिस को सिस्टम से जोड़ा, 1 लाख 56 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की। हर जिले में साइबर थाने की स्थापना की और 11 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। हाल ही में 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई।”
➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेसवार्ता , भाजपा सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर सीएम योगी ने कहा, “आज यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। उत्तर प्रदेश हर सेक्टर में आगे चल रहा है। कृषि के क्षेत्र में यूपी देश में अव्वल नंबर पर है। यूपी की GDP में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है। किसानों के खाते में पैसा सीधे ट्रांसफर किया गया है और सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है।”भा.ज.पा. सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर सीएम योगी ने कहा, “कृषि विकास दर 13.5% से अधिक हुई है। आज 122 चीनी मिलें क्रियाशील हैं। हमने 8 साल में वो किया जो विपक्ष 22 साल में नहीं कर पाया। यूपी फल और सब्जी के उत्पादन में नंबर वन है। 14 लाख नलकूपों को मुफ्त बिजली की व्यवस्था की गई है।”
➡झांसी के मऊरानीपुर में खुलेआम जुआ खेलते हुए जुआरियों का वीडियो वायरल हुआ है। राम धाम कॉलेज बाइपास पर बड़े पैमाने पर जुआ का खेल चल रहा है, जहां एक सिपाही भी जुआ खेलता नजर आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है, जिससे इलाके में जुआ की बढ़ती घटनाओं और पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।
➡लखनऊ में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच घमासान छिड़ गया है। उप निदेशक अमृता सिंह और संयुक्त निदेशक शेषनाथ पांडेय ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों अधिकारियों ने शासन को पत्र भेजकर सीबीआई जांच और FIR दर्ज करने की मांग की है। शेषनाथ पांडेय ने अमृता सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
➡रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित डिग्री कालेज चौराहे पर तेज रफ्तार ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। नाबालिग चालक बिना किसी रोक-टोक के ई रिक्शा चला रहा था। हादसे में नाबालिग चालक और बैठा युवक घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने बचाया। पुलिस ने नाबालिग चालक को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
➡ललितपुर- एक फोन कॉल ने युवती की जिंदगी छीन ली। लड़की ने एक लड़के से 29 मिनट 32 सेकेंड तक फोन पर बात की, जिसके बाद वह अपने घर में फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बंशीपुरा मोहल्ले की है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
➡अलीगढ़: पति पर पत्नी की हत्या का आरोप। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि पति ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या की और फिर गांव से फरार हो गया। यह घटना थाना गभाना क्षेत्र के गांव रामपुर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार पति की तलाश जारी है।
➡फिरोजाबाद- 7 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा जनपद का थाना रामगढ़, नगर विधायक मनीष असीजा ने किया भूमि पूजन, एसएसपी डीएम रहे मौजूद, बहुमंजिला इमारत के रूप में आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, नया थाना 3 साल मै बनकर होगा तैयार
➡सहारनपुर में घंटाघर के पास देर रात एक सड़क हादसा हुआ, जब एक अनियंत्रित कार एक मेडिकल स्टोर में जा घुसी। हादसे में कार ने आइसक्रीम की दुकान लगाए व्यक्ति को चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार में सवार सभी लोग फरार हो गए।
➡ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में वाहन चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर लिया। बाइक सवारों ने चोरी करके आसानी से फरार हो गए, और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
➡बदायूं में फर्रुखाबाद आपदा विभाग में तैनात कर्मचारी ने घरेलू विवाद के चलते अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के पवसरा गांव के पास हुई। कर्मचारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡देवरिया में बाइक सवार दो लोगों को स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मारी, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरखपुर रोड पर हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गाड़ी पर अपर जिला अधिकारी लिखा है, और पुलिस जांच में जुटी है।
➡बरेली में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस अधिकारियों ने जिले में रूट मार्च किया, जिसका उद्देश्य शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना था। इस दौरान बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने जनमानस से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
➡लखनऊ में नगर निगम की कार्यकारिक बैठक आज होगी, जिसमें नए वित्तीय वर्ष के बजट पर चर्चा की जाएगी। अफसरों ने 4220 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया था, लेकिन पार्षदों के विरोध के बाद इसमें संशोधन हो सकता है। बैठक में बजट के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जाएगा।
➡दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत खीर सेरेमनी के साथ सुबह 9 बजे दिल्ली विधानसभा परिसर में होगी। पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जबकि मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपना बजट पेश करेंगी।
➡️अयोध्या।कर्मचारियों ने भी एसडीएम अभिषेक सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा,कलेक्ट्रेट व तहसील के कर्मचारी संगठन ने सोहावल के निवर्तमान एसडीएम अभिषेक सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम चंद्र विजय सिंह को सौंपा ज्ञापन,अभिषेक सिंह को एसडीएम न्यायिक बीकापुर से भी हटाने की मांग,कर्मचारियों ने डीएम से किया अनुरोध,शासन को लिखे पत्र, जनपद से बाहर किया जाए एसडीएम अभिषेक सिंह को, एसडीएम अभिषेक सिंह पर शहीद के पुत्र शिवम यादव के उत्पीड़न का आरोप, अवसाद में आकर शिवम यादव की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत, शिवम यादव का सिर मुड़वाने का भी अभिषेक सिंह पर लगा था आरोप।