विधायक बारा के अथक प्रयास से लालापुर पैनल हुआ चालू
1 min read
विधायक बारा के अथक प्रयास से लालापुर पैनल हुआ चालू
AiN भारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्ट विधा सागर द्विवेदी प्रयागराज
लालापुर प्रयागराज : लालापुर तरहार क्षेत्र की समस्या को लेकर विधायक बारा डाक्टर वाचस्पति काफी चिंतित थे। उन्होंने अपनी विधानसभा बारा के समूचे क्षेत्र में जनमानस के प्रार्थना पत्र पर तुरन्त एक्सन लेते हुए विद्युत विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र लिखकर अवगत कराया की हमारे विधानसभा क्षेत्र में क्षमता वृद्धि जर्जर पोल व तार को बदलने हेतु नई विद्युतीकरण नये ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया।इसी क्रम में 33/11 के.वी. लालापुर सब स्टेशन से लालापुर गांव का पैनल अधिकारियों के मनमानी से कहीं अन्यत्र लगा दिया गया था । जब लालापुर गांव के लोगों को पता चला कि हमारे गांव का पैनल विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा कही अन्यत्र लगवा दिया गया तो गांव के लोगों ने विधायक बारा प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू निषाद के माध्यम से विधायक बारा डा. वाचस्पति को अवगत कराया। शिकायत को विधायक बारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को अवगत कराया की तत्काल लालापुर गांव का पैनल लालापुर फीडर पर लगाया जाय। विधायक बारा के अथक प्रयास से आज मंगलवार को लालापुर का पैनल पुनः लालापुर फीडर पर लगाकर चालू किया गया। क्षेत्र की जनता विधायक बारा की भूरि भूरि प्रशंसा की। लालापुर सब स्टेशन पर जब से जेई शिवधर यादव ने जब से कार्यभार संभाला है तब से क्षेत्रीय लोगों को विद्युत विभाग से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने देते हैं। अगर क्षेत्र में उपभोक्ता को कोई समस्या होती है तो तत्काल मौके पर पहुंच कर उपभोक्ता की समस्या का निदान तत्काल करते हैं। लालापुर सब स्टेशन में पैनल लगाते समय उक्त मौके पर जेई शिवधर यादव ,TGT मनोज कुमार मौर्या, धर्मेन्द्र कुमार, SSO ध्रुव प्रकाश द्विवेदी, अतुल तिवारी, विकास मिश्रा, सुल्तान खान, हरी लाल, राकेश सहित समस्त स्टाफ लालापुर सब स्टेशन में मौजूद रहा।