ब्रेकिंग न्यूज अपने शादी के पंद्रह दिनों में ही अपने पति को दे दिया इतना बड़ा इनाम,फीका पड़ गया मुस्कान और साहिल का भी इंतजाम कारण जान आप ही हो जाएंगे हैरान।
1 min read
ब्रेकिंग न्यूज अपने शादी के पंद्रह दिनों में ही अपने पति को दे दिया इतना बड़ा इनाम,फीका पड़ गया मुस्कान और साहिल का भी इंतजाम कारण जान आप ही हो जाएंगे हैरान।
ब्यूरो रिपोर्ट AiN भारत News
जनपद औरैया,सोशल मीडिया पर मोबाइल खोलते ही मुस्कान और साहिल शुक्ला के किश्शे खत्म होने ही जा रहे थे कि औरैया के फफूंद में एक अपराध की एक नई स्क्रिप्ट रिलीज हुई एक क़ातिल नई नवेली दुल्हन औरैया जनपद के फफूंद कस्बे की निवासी प्रगति ने अपने 4 साल पुराने प्रेमी अनुराग यादव के साथ।
अपने शादी के पन्द्रह दिन पुराने पति मैनपुरी निवासी कारोबारी दिलीप उम्र 24 वर्ष की भाड़े के शूटर से हत्या करा दी पुलिस रिपोर्ट के अनुसार दुल्हन प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग यादव की मदद से अपनी शादी में महुह दिखाई एवं अन्य रस्मों से मिले ₹100000 अपने प्रेमी को देकर शूटर रामजी लाल नागर की मदद से कन्नौज से ससुराल आ रहे पति दिलीप की सुनसान स्थान पर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी घटना 19मार्च को थाना साहिल क्षेत्र के अंतर्गत घटी औरैया पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा घटना में शामिल मृतका की पत्नी प्रगति प्रेमी अनुराग यादव व शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रगति की शादी 15 दिन पहले ही हुई थी पर वह 4 वर्ष से अनुराग यादव से प्रेम करती थीं पर घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कर दी थीऔर इसलिये पति को रास्ते से हटाने के लिए उसे ये खौफनाक साजिश रची और उसके प्रेमी अनुराग यादव ने शूटर रामजी नागर को ₹200000 में हत्या करने के लिए राजी कर लिया तथा एडवांस। में एक लाख रुपये देकर शूटर ने प्रगति के पति दिलीप की हत्या कर दी पुलिस ने कातिल दुल्हन प्रगति उसके प्रेमी अनुराग यादव और शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया है