शिवपुर थाने की पुलिस पर महिला ने लगाया आरोप..
Oplus_131072
वाराणसी:
शिवपुर थाने की पुलिस पर महिला ने लगाया आरोप…
रिपोर्ट लिखने के लिए दिए रुपए 4000 हजार एवं लड़की को 24 घंटे में ढूंढने के लिए मांगे 50 हजार।
वाराणसी का शिवपुर थाना अपनी कार्य शैली से चर्चा में बना हुआ है, ऐसा ही एक मामला वाराणसी कमिश्नरेट के शिवपुर थाने का प्रकाश में आया है, जहां एक महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसकी शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस ने 4,000 रुपये लिए, और उसकी लापता बेटी को ढूंढने के लिए 50,000 रुपये की मांग की। महिला के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने भरोसा दिलाया था कि 50,000 रुपये देने पर उनकी बेटी 24 घंटे के भीतर मिल जाएगी। इस आरोप के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है, और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं, और पुलिस पर लगे इस गंभीर आरोप की क्या सच्चाई सामने आती है।।।
