प्रयागराज में चेन स्नेचरों के हौसले बुलंद,पुलिस अनजान
1 min read
प्रयागराज में चेन स्नेचरों के हौसले बुलंद,पुलिस अनजान
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। जिले की सड़कों पर चेन स्नेचर बेखौफ हैं। सड़क हो या गलियां, कम भीड़-भाड़ वाले बाजार हों या फिर प्रमुख मार्ग स्नेचर चेन खींच कर आसानी से फरार हो जाते हैं। सिर्फ यही नहीं कुछेक ऐसी वारदातें भी सामने आई हैं कि महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी कि इसी बीच उचक्के ने चेन पर हाथ मारा और भाग निकला। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर लकीर पीटती रहती है, लेकिन न तो स्नैचर पकड़ में आते हैं न ही जंजीर हाथ आती है।
जनपद प्रयागराज में चैन स्नैचरों का मनोबल दिनबदिन बढ़ता जा रहा है। आएदिन राह चलते महिलाओं व पुरुषों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मुट्ठीगंज थाना इलाके की है। मालवीय नगर निवासी पूर्व विधायक स्व. कल्याण चंद्र मोहिले उर्फ छुन्नन गुरु के पोते पीयूष मोहिले नगर निगम के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। आठ मार्च की शाम पीयूष मोहिले की पत्नी कल्पना अपने घर के बाहर खड़ी थीं। उसी दौरान एक स्कूटी सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की जंजीर छीन लिया था। मुट्ठीगंज पुलिस द्वारा मुकदमा लिखे दो हफ्ते से ज्यादा होने चला है, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास भी किया गया लेकिन आज तक कामयाबी नहीं मिली। ऐसी घटनाएं शहरी इलाकों में आम बात सी हो गई है।
तहरीर के आधार पर टीमों को लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।