घर के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने उड़ाया सीसीटीवी में हुए कैद
1 min read
घर के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने उड़ाया सीसीटीवी में हुए कैद
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पांडेय की खास रिपोर्ट जारी चौंकी प्रयागराज रिपोर्टर
बारा/ प्रयागराज।।कौंधियारा थाना जारी चौकी के अंतर्गत जारी के कटरा गांव में गुरुवार की भोर के तकरीबन 3 बजे विशाल जायसवाल पुत्र बांके जायसवाल की बाइक सुपर स्पेलेंडर जिसका नंबर up 70 EW 1948 है विशाल जायसवाल बुधवार की रात में खाना पीना खाकर बाइक लाक करके घर के सामने खड़ी करके सोने चला गया जब सुबह उठकर देखा तो घर के सामने बाइक नही दिखी तो वह आस पास खोजने लगा जिससे बाइक का पता नही चला।घर पर लगा सीसीटीवी देखा गया तो उसमे तीन अज्ञात व्यक्ति आए और कुछ दूर तक बाइक पैदल ले गए उसके बाद फरार हो गए।घटना सीसीटीवी में कैद हों गई है।भुक्तभोगी ने स्थानीय पुलिस चौकी में तहरीर दी है।