राजस्थान के पूर्व जिला नागौर.अब कुचामन. डिडवाना जिले के मकराना रोड वेज बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण कारियो का कब्जा.
1 min read
राजस्थान के पूर्व जिला नागौर.अब कुचामन. डिडवाना जिले के मकराना रोड वेज बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण कारियो का कब्जा.
Ain भारत न्यूज़ जिला ब्यूरो .पूर्व नागौर. जिला
राजस्थान.अब कुचामन. डिडवाना. खबर भी असर भी
मकराना 31.मार्च विश्व प्रसिद्ध मार्बल उद्योग व खनन क्षेत्र नगरी
के बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण कारियो व प्राइवेट टेक्सी.टू वीलर.मालिकों खिलोने बेचने वालों ने अवैध रूप से बस स्टेण्ड परिधि मे कब्जा जमा रखा है.रोड वेज अधिकारी नदारत. टिकिट विंडो कार्यालय पर ताले लगे मिले.कहने को बस स्टेण्ड.पर नाम मात्र भी रोडवेज बस नहीं मिलती. एक आध अजमेर.कुचामन के लिए बस मिल जाती है. बस स्टेण्ड के बाहर प्राइवेट बस जरूर वक़्त पर मिलती है. चर्चा है मकराना के बस स्टेण्ड पर टेक्सी टू वीलर. व खिलोने बेचने वालों से हफ्ता वसूली की जा रही है. प्रशासन भी इनकी. मौजूदगी को नजर अंदाज किये हुए है. मकराना के रह वासियो को यात्रा करने के लिए प्राइवेट बसे व टेक्सीयों का सहारा लेना पढ़ रहा है. मकराना का बस स्टेण्ड नाम मात्र का ही बस स्टेण्ड है. वो भी अतिक्रमण कारियो के कब्जे मे है मकरना विधायक जाकिर हुसैन से विनती है इन अतिक्रमण कारियो को बस स्टेण्ड परिधि से बाहर करे.व रोड वेज बसों का संचालन सही करने का रोवेज अधिकारियो को निर्देश दे कर मकराना की जनता व बाहर से आने जाने वाले यात्रियों को हो रही तकलीफ से निजात मिले.