सोनवे में हिंदू नववर्ष का जोरदार स्वागत
1 min read
सोनवे में हिंदू नववर्ष का जोरदार स्वागत
AiN भारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्ट विधा सागर द्विवेदी प्रयागराज
प्रयागराज, बारा : सोनवे में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण और सुंदरकांड का पाठ किया गया। यह कार्यक्रम सिद्धनाथ आश्रम मंदिर पर आयोजित किया गया था, जिसमें सभी ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया।
इसके बाद, सोनवे के सभी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। शनि देव, दुर्गा, भोलेनाथ, भैरव, दक्षिणी और जालपा मंदिर में बाजा-गाजा के साथ नाच-गाना और उल्लास के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और एकता और सद्भावना का संदेश दिया भक्त लोग रामायण तिवारी बहादुर तिवारी कमला कांत गौतम पंचम यादव छुटको यादव मुन्ना मिश्रा विजय बहादुर द्विवेद्वी रामेश गाना अनिल द्विवेदी विधा सागर द्विवेदी हौसला विश्वकर्मा पुजन तिवारी घनश्याम द्विवेदी बीरेंद्र विश्वकर्मा कल्लू द्विवेदी रोहित गौतम अमित गौतम मुन्ना यादव दद्दू यादव रामखेलावन आदि समस्त ग्राम वासी