प्राथमिक विद्यालय का दरवाजा काटकर कर उठा ले गए कई महत्वपूर्ण सामान

प्राथमिक विद्यालय का दरवाजा काटकर कर उठा ले गए कई महत्वपूर्ण सामान
बहादुरपूर, प्रयागराज / विकास खंड बहादुरपूर में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंगरामऊ में बीते मंगलवार को अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय में लगे लोहे के दरवाजे को कांट कर जरूरी चीजें चोर चुरा ले गए। प्रधान अध्यापिका गीत मिश्रा ने अपने दो अन्य सहयोगियों के आने पर फोन से 112 पर घटना की सूचना दी पीआबी 112 द्वारा घटना स्थल का जांच करने के बाद संबंधित थाना थरवई पर लिखित तहरीर दी जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा कटर मसीन से ताला कांट कर आफीस का पंखा, रसोई में उपयोगी सामग्री, साउंड स्पीकर, चावल की बोरी अरहर की दाल सरसों के तेल के साथ कई अन्य खाद्य सामग्रियों के अलावा ऑफिस में रखा कई महत्वपूर्ण रजिस्टर उठा ले गए। ग्राम प्रधान शकुंतला देवी , प्रधान अध्यापिका गीता मिश्रा ने जल्द ही अज्ञात चोरों को पकड़ने की दरखास की।