एसआरएन के प्रमुख अधीक्षक बने डॉ. राजीव कुमार

एसआरएन के प्रमुख अधीक्षक बने डॉ. राजीव कुमार
प्रयागराज। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसआरएन और कॉल्विन अस्पताल में नए अधीक्षक की तैनाती की गई है। इसमें कॉल्विन के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के पद पर डॉ. सुमन कुमार चौधरी की नियुक्ति की गई है। डॉ. चौधरी जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। कॉल्विन में अब तक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर डॉ. माया देवी कार्यरत थीं। वहीं एसआरएन अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना सेवानिवृत्त होने के बाद कॉल्विन अस्पताल के सर्जरी विभाग में बतौर परामर्शदाता सेवाएं देंगे। डॉ. अजय सक्सेना के स्थान पर बरेली के महाराणा प्रताप संयुक्त चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कार्यरत डॉ. राजीव कुमार गुप्ता को तैनात किया गया है। कॉल्विन के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक रहीं डॉ. माया देवी को अभी नई तैनाती नहीं मिली है।