September 18, 2025 12:12:00

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

गर्मी के मौसम के साथ बढ़ी अगलगी, रोकथाम को तीन जगह खुले अस्थायी फायर…

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

गर्मी के मौसम के साथ बढ़ी अगलगी, रोकथाम को तीन जगह खुले अस्थायी फायर…

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

प्रयागराज। गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही अगलगी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। दो दिन पहले करेली में आग लगने से आठ रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गई थी। वहीं ग्रामीण अंचल में भी रोजाना आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। इसे देखते हुए अग्निशमन विभाग ने तीन स्थानों पर अस्थायी फायर स्टेशन की स्थापना किया है। ताकि आग लगने पर त्वरित रोकथाम की पहल की जा सके। सीएफओ डॉ आरके पांडेय ने बताया कि मुंडरा मंडी के अलावा झूंसी व करछना थाने में अस्थायी फायर स्टेशन बनाया गया है। यहां चौबीस घंटे फायर टेंडर के साथ ही चार-चार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। अस्थायी फायर स्टेशन आगामी 30 जून तक संचालित होंगे। हालांकि मौसम और हालात को देखते हुए तिथि में इजाफा भी किया जा सकता है। सीएफओ ने सभी केंद्रों के प्रभारियों व कर्मचारियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि विभाग का पहले से दस स्थानों पर स्थायी फायर स्टेशन स्थापित हैं। इसमें सिविल लाइंस, हाईकोर्ट, नैनी, सोरांव, हंडिया, मेजा, बारा, फूलपुर व कोरांव शामिल हैं। सीएफओ डॉ आरके पांडेय ने बताया कि गर्मी के मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही की वजह से आग लगने का खतरा अधिक रहता है। घरों में बिजली की ओवरलोड बढ़ने से शार्ट सर्किट की वजह से आग लगती है। ऐसे में लोग अपने घरों की पुरानी वायरिंग की जांच जरूर करा लें। उन्होंने ग्रामीण अंचल में गेहूं की कटाई के बाद पराली नहीं जलाने की भी अपील की है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जल्द ही जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें