October 24, 2025 21:26:57

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

वाराणसी व्यापार मंडल एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’ संपन्न

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

दिनांक : 06.04.2025

वाराणसी व्यापार मंडल एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’ संपन्न !

विश्‍वकल्याणकारी रामराज्य का ध्येय साकार करने प्रतिदिन 1 घंटा समय दें ! – हिन्दू जनजागृति समिति

वाराणसी – हिन्दू समाज में एकता एवं जागृति बढने के कारण राम मंदिर, वक्फ कानून संशोधन अधिनियम जैसे हिन्दू हित के निर्णय हो रहे है । इसी प्रकार अब रामराज्य (हिन्दू राष्ट्र) के लक्ष्य को साकार करने के लिए हिन्दू समाज में जागृति एवं संगठन की आवश्यकता है । इसी उद्देश्य से श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर वाराणसी व्यापार मंडल एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा भव्य ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’ का आयोजन किया गया । इस शोभायात्रा में अनेक हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी, अधिवक्ता, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि तथा अनेक श्रीराम भक्त सम्मिलित हुए । यात्रा कें अंत में सभी संत एवं हिंदू संगठनो द्वारा ‘विश्‍वकल्याण हेतु भारत में रामराज्य (हिंदू राष्ट्र) की स्थापना हो’, ऐसी प्रभु श्रीरामजी के चरणों में सामूहिक प्रार्थना कर रामराज्य के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया ।

शोभायात्रा का आरंभ धर्मध्वज पूजन कर शंखनाद से हुआ । यात्रा में सहभागी सभी निरंतर ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का नामजप कर रहे थे । यात्रा के समय ‘एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम’, ‘पवनसुत हनुमान की जय’ ऐसी घोषणाओं से वातावरण गूंज उठा । समाज के अनेक श्रद्धालु उत्स्फूर्तता से यात्रा में सहभागी होकर श्रीरामजी की प्रतिमा पर पुष्पवृष्टि कर रहे थे । काशी विश्‍वनाथ मंदिर के गेट क्रमांक 4 पर श्रीराम रचित शिव स्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया । यह शोभायात्रा मैदागिन चौराहे से आरंभ होकर नीचीबाग, चौक, बासफाटक, दशाश्‍वमेध चौराहे से होते हुए चितरंजन पार्क में जाकर संपन्न हुई ।

इस शोभायात्रा में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष . अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री . कविन्द्र जायसवाल, संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता, कसाबा ऑर्गेनिक के प्रवक्ता. अरविंद लाल, टाउनहॉल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत शर्मा, महिला व्यापार मंडल की श्रीमती प्रिया अग्रवाल, शीतलामाता मंदिर के महंत अभिषेक पांडे, विशालाक्षी मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी, ज्ञानवापी के संघर्षकर्ता . सोहनलाल आर्य जी, अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पांडे, जालान परिवार के जालान, अखिल भारतीय सनातन न्यास के डॉक्टर अजय जायसवाल, स्वर्णकार समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, पहल फाउंडेशन के संस्थापक . सुबोधचंद्र राय, पूर्व प्रधान . जय प्रकाश सिंह, हिंदू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु निलेश सिंगबाल, सनातन संस्था की प्राची जुवेकर आदि मान्यवर उपस्थित थे।

आपका विनम्र,
विश्‍वनाथ कुलकर्णी,
उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक,
हिन्दू जनजागृति समिति
(संपर्क सूत्र : 9324868906)

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें