प्रयागराज BSA ने सेंट जोसफ कॉलेज को नोटिस भेजा
1 min read
प्रयागराज BSA ने सेंट जोसफ कॉलेज को नोटिस भेजा
Ain भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
लिखा आपकी मान्यता नहीं, बिना योग्यता वाले टीचर पढ़ा रहे, 31 सवालों के जवाब मांगे
प्रयागराज। के सेंट जोसफ कॉलेज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने नोटिस भेजी है। BSA ने स्कूल से 31 सवालों के जवाब मांगे हैं। लिखा है कि स्कूल की मान्यता नहीं है। सब स्टैंडर्ड शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। दरअसल, BSA के पास एक अभिभावक की शिकायत आई थी। इसमें आरोप हैं कि स्कूल अपनी स्थापना के समय 1884 से बिना मान्यता के संचालित हो रहा है। वहीं, स्कूल के फादर ने मिडिया से कहा- 1884 से यह विद्यालय चल रहा है, बिना मान्यता के तो चलेगा नहीं। BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजकर मान्यता समेत अन्य डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं, मगर स्कूल की तरफ से भेजे नहीं गए हैं।
यह संस्थान अपने स्थापना वर्ष 1884 से बिना मान्यता के चल रहा है। यह स्कूल ज्ञान दीप विद्या सोसाइटी संचालित कर रही है, मगर यह सोसाइटी भारत सरकार के पोर्टल NGO दर्पण में पंजीकृत नहीं है। नेशनल बिल्डिंग कोड, अग्निशमन विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई है।क्लास में मानक से ज्यादा बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। जो शिक्षक पढ़ा रहे हैं, उनके पास केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता नहीं है।
BSA ने 31 सवालों के जवाब मांगे
(1) विद्यालय किस समिति या ट्रस्ट द्वारा संचालित है, संबंधित साक्ष्य के साथ स्वप्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध कराएं। (2) किस कक्षा से किस कक्षा तक विद्यालय की मान्यता है, इसका साक्ष्य दें। (3) विद्यालय को किस विभाग द्वारा मान्यता के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है। (4) विद्यालय को अल्पसंख्यक संस्था घोषित किए जाने संबंधित शासन या विभाग के आदेश की कापी। (5) यदि विद्यालय ज्ञान दीप विद्या सोसाइटी द्वारा संचालित है, तो उसके पंज