लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या, पत्नी, बेटा, साला और ससुर हिरासत में।
1 min read
                लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या, पत्नी, बेटा, साला और ससुर हिरासत में।
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पांडेय कौंधियारा प्रयागराज
मांडा प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के मंडार गांव में एक महिला ने बच्चों के साथ मिलकर अपने मंदबुद्धि नशेड़ी पति को लाठी- डंडे कुल्हाड़ी से हमला बोलकर मरणासन्न कर दिया और मायके पक्ष से भाई व पिता को बुलाकर इलाज कराने का प्रयास किया, लेकिन चोट अधिक होने से उसकी मौत हो गई। मृतक के बहनोई की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया। मृतक की बेटी व बहनोई की अलग-अलग तहरीर पर आरोपी पत्नी, बेटा, साला और ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मंडार गांव के पूर्व प्रधान स्व. परमेश्वर पटेल का इकलौता बेटा सियाराम पटेल (48) मंदबुद्धि और नशे का आदी था। उसका काफी समय से इलाज चल रहा था। वह अक्सर नशे की हालत में पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। सियाराम के पिता और माता की पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक के घर में उसकी पत्नी ममता, सबसे बड़ी बेटी आराध्या (17), बेटा अरुण (16), छोटा बेटा आदित्य (13) वर्ष रहते थे। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात भी सियाराम ने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट शुरू की। आए दिन होने वाले घरेलू कलह से आजिज आकर पत्नी व बच्चों ने भी पलटवार कर दिया और लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर सियाराम को मरणासन्न हालात में पहुंचा दिया। सियाराम के दोनों हाथ, पैर और एड़ी की हड्डी टूट गई और सिर के पीछे और सीने में अत्यधिक चोट लगने से वह जमीन पर गिर पड़े और लहूलुहान हालत में तड़पने लगे।–अस्पताल ले जाते समय हुई मौत–पत्नी ममता ने घटना की जानकारी अपने मायके मेजा थाना क्षेत्र के ओनौर गांव निवासी पिता रामलखन पटेल और भाई शिव पटेल को दी। भाई और पिता एक झोलाछाप डॉक्टर को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। हालत नाजुक देख डॉक्टर ने मरहम पट्टी के बाद बड़े अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय सियाराम पटेल की मौत हो गई। रात करीब साढ़े 11 बजे शव लेकर घर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी करछना थाना क्षेत्र के कचरी गांव निवासी बहन नीलम व बहनोई संतोष पटेल को दी। मंडार गांव पहुंचे बहनोई ने भूसा रखे जाने के कमरे में मृतक साले का लहूलुहान शव देखकर हतप्रभ रह गए और घटना की सूचना डायल 112 और इलाकाई पुलिस को दी। सूचना पर रविवार भोर चार बजे प्रभारी थाना इंचार्ज माधव प्रसाद त्रिपाठी और दिघिया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेज दिया। मामले में एसीपी रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि मृतक के बहनोई संतोष पटेल व बेटी आराध्या की तहरीर पर पत्नी, ससुर, साला सहित चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
