विहिप ने काशी में आक्रोश रैली निकाल फूंका आतंकवाद का पुतला
1 min read
                विहिप ने काशी में आक्रोश रैली निकाल फूंका आतंकवाद का पुतला
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
पहलगाम आतंकी घटना को बताया कायरता पूर्ण कार्रवाई, साधु संतों संग विश्व हिन्दू परिषद काशी महानगर व जिला के कार्यकर्ता रहे शामिल
शंकरगढ़।प्रयागराज कश्मीर के पहलगाम में विगत दिनों हुई आतंकी घटना में 28 देशवासियों की हुई क्रूर हत्या के विरोध में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल शंकरगढ़ प्रखंड व शंकरगढ़ नगर आक्रोश रैली महिला महिला अस्तताल से रामभवन चौराहा तक निकाली गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया। आतंकियों ने सोची समझी रणनीति के तहत धर्म के आधार पर सिर्फ हिंदुओं की हत्या की जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। इसे कायरता पूर्ण हमला बताते हुए लोगों ने आतंकियों को समूल नष्ट करने की मांग की। रैली में परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ता पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ उग्र नारे लगाते और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे पम्पलेट लेकर अपना विरोध और दुख व्यक्त कर रहे थे। नारे लगाते विहिप के लोग ने महिला अस्पताल , पुरानी बाजार, सदर बाजार होते हुए रामभवन चौराहे पर पहुंचे और आतंक रुपी पाकिस्तान के पुतले की पिटाई के बाद उसका दहन किया। प्रदर्शन में शामिल विहिप के वक्ताओं नें कहा कि अब आतंकवाद ने पराकाष्ठा पार कर दी है। इस बार की घटना नें देश की सहनशक्ति को हिला कर रख दिया है। आज इस कार्यक्रम के द्वारा हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि अब सैन्य कार्यवाही पाक के विरुद्ध शीघ्र की जाए। इस बर्बर आतंकी कृत्य का जवाब भी कठोर से कठोरतम होना चाहिए। जिला संगठन मंत्री सुभाष गिरी, सहमंत्री मनोज, उपाध्यक्ष कृपा शंकर (बबलू), धर्म प्रसार राजकुमार, संयोजक राहुल,शिव दत्त,धर्मेंद्र, प्रमोद, बालेंद्र,राजू, सुजीत, रतन,धीरज, रोहित , अजय, सुजीत, विभावनाथ,आर्दश,विकाश,
सहित अनेको विहिप पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।
