क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज ने पहलगाम आतंकी हमले की किया घोर निंदा
1 min read
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज ने पहलगाम आतंकी हमले की किया घोर निंदा
आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों व सुरक्षा कर्मियों की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रद्धांजलि
यह वक्त केवल दुःख व्यक्त करने का नहीं बल्कि एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़े होने का है-महेश त्रिपाठी
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
बारा (प्रयागराज)। जनपद के यमुनानगर बारा में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज के जिला अध्यक्ष महेश त्रिपाठी की अगुवाई में जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए हमले में मारे गए बेगुनाह पर्यटकों और सुरक्षा कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए रविवार को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज ने इस कायराना हमले को मानवता के खिलाफ अपराध बताया और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किया। संगठन ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया। साथ ही आतंकी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार से मांग की। संगठन के वक्ताओं ने कहा कि भारत जैसे शांति प्रिय देश में इस प्रकार की आतंकी घटनाएं न केवल देश की सुरक्षा के लिए चुनौती है बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी गंभीर आघात पहुंचाती है। संगठन से मौजूद सभी लोगो ने यह प्रण लिया कि आतंक के विरुद्ध देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए वह हर स्तर पर अपना योगदान देंगे। यह वक्त केवल दुख व्यक्त करने का नहीं बल्कि एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़े होने का है। देश के प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री से अपेक्षा है कि इस हत्या का जवाब आतंकियों को उन्हीं की भाषा में दें। इस कायराना हरकत से मां बाप ने बेटे तो किसी ने पति तो किसी ने भाई को खोया है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला करके माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। हमारी भारतीय सेना इसका मुंह तोड़ जवाब देगी। मृतकों के परिवारों को इस असहनीय कष्ट को सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें। इस आतंकी कायराना हमले की जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस मौके पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज के जिला अध्यक्ष महेश त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री राजदेव द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी विजय शंकर शुक्ला, तहसील अध्यक्ष बारा सोनू शुक्ला, तहसील संरक्षक सतीश द्विवेदी, तहसील प्रभारी रजनीश ओझा,जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,तहसील सचिव मनीष पांडेय ,तहसील सदस्य फूल कुमार, तहसील सदस्य राघवेंद्र राज रावत,तहसील कोषाध्यक्ष अंकित द्विवेदी, यादवेंद्र यादव आदि संगठन के तमाम साथी मौजूद रहे।