नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में नियमों की अनदेखी कर हो रहा विकास कार्य – राजीव नयन मिश्र एडवोकेट

नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में नियमों की अनदेखी कर हो रहा विकास कार्य – राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
प्रतापगढ़ के परिदृश्य को देखकर तथा लिखित शिकायतों के गलत निस्तारण को देखकर यह कहा जा सकता है कि नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में विकास के लिए आये धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। आज तक किसी भी कार्य का नियमानुसार कम्पलीशन बोर्ड नहीं लगाया गया है बोर्ड की बैठक नहीं करायी जाती है। किसी भी कार्य की कार्ययोजना तैयार नहीं की जाती है मनमानी तरीके से नियमों की अनदेखी कर डीपीआर अपलोड किया जाता है। किसी स्थान का कार्य किसी दूसरे स्थान पर करा दिया जाता है। कार्यों में ओवरलैपिंग की भी योजना बनाई जाती है। शिकायतों का गलत निस्तारण करते हैं। शिकायतकर्ता द्वारा निस्तारण से असंतुष्ट होने का फीडबैक दिया जाता है तो शिकायत को रिओपन नहीं किया जाता है। सोशल मीडिया में लगातार गलत कार्यों को हाईलाइट होने के बावजूद भी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा कुछ निहित स्वार्थी लोगों द्वारा विकास के लिए आये धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कर विकास करने के बजाय गलत तरीके से कब्जा कराया जा रहा है जिसमें सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ का कार्यकाल दो साल बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में समाहित 10 ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक परिसम्पत्तियों को अभी तक संरक्षित नहीं किया गया है इस संदर्भ में जिला पंचायत राज अधिकारी के सर्वोच्च प्राथमिकता आदेश का पालन अभी तक नहीं किया गया है जनता के उपयोग में अभी तक नहीं आया है। जबकि शिकायत के निस्तारण में कहा जाता है कि कार्य नियमानुसार कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता जांच की मांग करता है तो अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जाती है। कैसे होगा विकास यह बिषय सोचनीय है। प्रधानमंत्री आफिस से लेकर मुख्यमंत्री आफिस तक गलत निस्तारण देखा जा सकता है और फीडबैक भी देखा जा सकता है। फिर भी विस्वास है कि हमारी जागरुकता से ही समाज का विकास होगा। परिवर्तन की सोच और नि:स्वार्थ भागीदारी से ही समाज का विकास होगा ।