उतरौल निवासी मौलाना हाफिज इसरार अहमद का निधन

उतरौल निवासी मौलाना हाफिज इसरार अहमद का निधन
ग़ाज़ीपुर।पहाड़पुर कलां के समीप उतरौल गांव के निवासी हाफिज इसरार अहमद (55)का ह्रदय गति रुक जाने जाने निधन हो गया। निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वालों की भीड़ घर पर लग गई ।उनका एक दीदार करने के लिए लोग व्याकुल थे।
हाफिज इसरार अहमद मदरसा दीनिया ग़ाज़ीपुर से हफ़िज़ा करने के बाद मुस्लिमपुर में मदरसा दीनिया द्वारा संचालित बच्चों का घर में कई साल पढ़ाए।उसके बाद उतरौल गांव में अपनी जमीन में मदरसा खोल लिए जिसमे आसपास क्षेत्र के बच्चे पढ़ते है।
हाफिज इसरार अहमद की तबियत बीते रमजान के शुरू में खराब हुई जिनका इलाज चल रहा था।बुधवार की रात में निधन हो गया।उनके जनाजे की नमाज़ में काफी भीड़ थी । बड़े पुत्र हाफिज एमन ने जनाजे की नमाज़ पढ़ाया।उनको जोहर की नमाज़ के बाद दफना दिया गया।