हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव का हृदय गति रुकने से निधन,क्षेत्र में शोक

हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव का हृदय गति रुकने से निधन,क्षेत्र में शोक
ग़ाज़ीपुर।हिंदू युवा वाहिनी ग़ाज़ीपुर के जिला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव लगभग (60 वर्ष)की आयु में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए घर पर पहुंचने लगे।
देवकली ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम मदारपुर,सम्मनपुर के निवासी थे । मंगलवार की शाम को सिरगिठा बाजार में किसी कार्य से गए थे वहीं अचानक उनकी तबियत खराब हो गई । शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही पार्टी के कार्यों में बहुत ही सक्रिय रूप से शामिल रहते थे।उनकी शवयात्रा में युवा वाहिनी और अन्य दलों के लोग शामिल थे।आज उनका दाहसंस्कार चोंचकपुर घाट पर किया गया।वह अपने पीछे बूढ़ी मां,पत्नी और दो बेटियां नीतू व रीतू छोड़ कर चले गए।मुखाग्नि चचेरे भाई अनिल यादव ने दिया।