September 11, 2025 01:40:07

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

आगामी 20 जून को होने वाले प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र.के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेगे गाजीपुर के 50 प्रधानाचार्य

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

आगामी 20 जून को होने वाले प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन उ. प्र.के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेगे गाजीपुर के 50 प्रधानाचार्य

ग़ाज़ीपुर ।शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज के प्रधानाचार्य एवं एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री उदय राज ने बताया कि प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रांतीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन 20 जून को प्रातः10:00 बजे से सहकारिता भवन लखनऊ में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि मा. अवनीश सिंह एमएलसी, मुकेश शर्मा एमएलसी तथा डॉ महेंद्र देव निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश होंगे। प्रधानाचार्य उदय राज ने बताया कि उक्त प्रांतीय सम्मेलन में ग़ाज़ीपुर जिले से 50 प्रधानाचार्य भाग लेगे।
संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में इस समय लगभग तीन हजार वरिष्ठतम शिक्षक नियमानुसार पदोन्नति प्राप्त करके कई वर्षों से प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं जिनकी पदोन्नति का स्थायीकरण मुख्य मुद्दा है जो कि न्याय संगत और वैधानिक दृष्टि से उचित है। संवैधानिक दृष्टि से भी पदोन्नति मौलिक अधिकार है जिसका अवसर लगभग हर अधिकारी कर्मचारी और यहां तक की इन्हीं विद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, लिपिक को मिलता है। हर विभाग में उसका मुखिया उसी विभाग का होता है तो विद्यालयों में इस विद्यालय का मुखिया नियमानुसार पदोन्नति प्राप्त करके संस्था प्रमुख बन सकता है। सरकार पर वरिष्ठतम शिक्षकों की पदोन्नति के स्थायीकरण से कोई व्ययभार नहीं बढ़ेगा तथा मूल शिक्षक का पद रिक्त होने से नए बेरोजगार युवाओं को शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा जिनका वेतन वरिष्ठतम शिक्षकों से काफी कम होगा। इस प्रकार सरकार को दोहरा लाभ होगा और व्यय में कमी भी आएगी।
संगठन के प्रांतीय महामंत्री नरेश कुमार ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में कैसे सुधार किया जाए इस पर विचार विमर्श किया जाएगा। विचार गोष्ठी को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा प्रधानाचार्यों को शामिल होने की अपील किया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें