चोरी की मोटरसाइकिल बरामद एक चोर गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल बरामद एक चोर गिरफ्तार
पी डी यू नगर।(चंदौली)पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु , दिये गए आदेश/निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकरघट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बरवाडीह बाजार में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जें से चोरी की एक मोटरसाइकिल को बरामद किया।
पकड़े गये व्यक्ति अनिल कुमार चेरो पुत्र रामविलास चेरो नि0 ग्राम बजरडीहा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली निवासी बताया जाता है।
दिनांक 01.07.2025 को वादी रामअवध उर्फ परमोध वियार पुत्र स्व0 सियाराम वियार निवासी तेलंग थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र के द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि बरवाडीह बाजार थाना चकरघट्टा चन्दौली से मेरी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी है।जिसको पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही बरामद कर चोर को मौके से गिरफ्तार किया। जिसपर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।