राजकीय हाईस्कूल विद्यालय को इंटरमीडिएट तक मान्यता देने व कक्षाएं शुरू कराने की ग्रामीणों ने की मांग
1 min read
राजकीय हाईस्कूल विद्यालय को इंटरमीडिएट तक मान्यता देने व कक्षाएं शुरू कराने की ग्रामीणों ने की मांग
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
बारा क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक बारा वाचस्पति विधायक के मीडिया प्रभारी द्वारा सौंपा ज्ञापन
(बारा) प्रयागराज। यमुनानगर बारा क्षेत्र के शंकरगढ ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा सोनवै के ग्रामीणों ने राजकीय हाईस्कूल विद्यालय सोनवै में इंटरमीडिएट (कक्षा 11 व 12) तक की पढ़ाई शुरू कराने की मांग उठाई है। इसके लिए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. वाचस्पति को एक पत्र सौंपकर शासन से मान्यता कराने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईस्कूल स्तर तक पढ़ाई की सुविधा तो गांव में है, लेकिन कक्षा 10 के बाद विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूर शंकरगढ़, जीजीआईसी या अन्य विद्यालयों में जाना पड़ता है। इससे न केवल समय और धन की बर्बादी होती है, बल्कि बेटियों की शिक्षा भी प्रभावित होती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस कारण कई छात्राओं कि पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है जिससे बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है उन्होंने मांग की है कि राजकीय हाईस्कूल सोनवै को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परिवर्तित किया जाए ताकि बच्चों को उनके गांव में ही इंटर तक की शिक्षा मिल सके। ग्रामीणों ने विधायक डॉ. वाचस्पति से अनुरोध किया कि वे इस विषय को शासन के समक्ष रखकर विद्यालय का उच्चीकरण कराने की कृपा करें। पत्र में छेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया है।