विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र जी का जनता दरबार
1 min read
विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र जी का जनता दरबार
AiN भारत न्यूज संवाददाता हरिशचन्द्र
मिर्जापुर।
जनता दरबार में पहुंचें एक ग्राम निवासी फरियादी जिसकी समस्या खुद की नहीं पूरे गंव यानी, पूरे ग्राम की थी
लोकप्रिय नगर विधायक रत्नाकर मिश्र जी ने यह देखा सुना कि पूरी गंवा की समस्या लेकिन दो लोगों ने आगे बढ़ कर पूरे गंवा की समस्या को विधायक जी के समझ रखा गया,_ समस्या को समझने के बाद तत्काल ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का तत्काल समाधान हो निर्देश दिए गए, वही अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सरकारी खर्च के अलावा कुछ खर्च है जिसका भुगतान करने की आवश्यकता है ग्रामीणों को उस पर जन जन के प्रिय पंडित रत्नाकर मिश्र जी ने उस पूरे खर्च को खुद देने की बात कर फरियादियों का हृदय मन प्रोफल्लित हो गया
वहीं फरियादियों ने नगर विधायक जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया
ये है नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र जी का कार्य, न कोर्ट न कचहरी, फैसला ऑन द स्पॉट पर ही