रेलवे फाटक पर लगे बूम को ट्रैक के समीप लगने से हादसे की आशंका , नागरिकों ने बूम को ट्रैक से दूर लगाने मांग किया
1 min read
रेलवे फाटक पर लगे बूम को ट्रैक के समीप लगने से हादसे की आशंका , नागरिकों ने बूम को ट्रैक से दूर लगाने मांग किया
रिपोर्टर Ain भारत news
गाज़ीपुर। जब से रेलवे का बड़ी लाइन का दोहरीकरण हुआ है तभी से नंदगंज के पूर्वी रेलवे
फाटक और सहेडी फाटक का बूम रेलवे ट्रैक से महज दो फीट की दूरी पर लगा हुआ है।जिससे हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। ट्रेन व मालगाड़ी आने के समय बूम को गिराकर बंद कर दिया जाता है। बूम गिरने के बाद लोग बूम के करीब ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं और कुछ पैदल चलने वाले लोग व साईकिल सवार बूम के पास खड़े होकर खुलने का इंतजार करते रहते है ।जब तेज़ रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे ट्रैक से गुजरती है तो बूम के पास खड़े लोग दहल जाते हैं। रेलवे लाइन के करीब फाटक लगने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
लोगों ने रेल विभाग के उच्चधिकारियों से मांग किया है कि रेलवे ट्रैक से फाटक के बूम को दूर लगाया जाय जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके।