सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से नंदगंज क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों द्वारा पूजा —पाठ व कथा का सिलसिला जारी
1 min read
सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से नंदगंज क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों द्वारा पूजा —पाठ व कथा का सिलसिला जारी
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
गाजीपुर।सावन मास के तीसरे सोमवार को सुबह से मंदिरों में जाकर शिवभक्तों ने पूजा पाठ किया और महिलाओं ने व्रत रक्खा।घरों में सावन माह में कथा का सिलसिला जारी है।सुबह से रिमझिम बारिश भी हो रही है लेकिन शिव भक्त के उत्साह में कोई कमी नहीं है उसमें में कुछ मार्कण्डेय महादेव कैथी कुछ देवघर झारखंड तो कुछ महाहर धाम रविवार और सोमवार को ही जाने लगे । गंगा से जल लेकर क्षेत्र के शिवभक्तों ने रविवार की देर शाम से शुरू की यात्रा जो सोमवार विभिन्न जगहों के शिवालय पर पहुंच गए । शिवभक्त मार्ग द्वारा पैदल, साईकिल,मोटर साइकिल,चार पहिया वाहन,ई-रिक्शा से लगातार शिवालय पहुंचकर जलाभिषेक के लिए जा रहे है । महाहर धाम जलाभिषेक करने के लिए काफी दूर दराज से पहुंच रहे है।जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रह रही है।क्षेत्र के बहुत से शिव भक्त कई वर्षों से सुल्तानगंज से पैदल चल कर देव घर पहुंच कर जलाभिषेक करते है ।महाहर धाम शिव मंदिर सहित सभी क्षेत्र के अन्य शिवालयों शिवभक्तों की कतारें लग गई थी।कांवड़िया बोल बम का नारा लगाते हुए जा रहे हैं ।ऐसी मान्यता है कि कभी अपने नेत्रहीन माता-पिता को कंधे पर लेकर तीर्थ कराने जा रहे बालक श्रवण की जान राजा दशरथ के शब्दभेदी बाण से चली गई थी।त्रेता में अपने को दोषमुक्त कराने के उद्देश्य से यहां पर शिवमन्दिर का भव्य निर्माण कराया गया था।शिव भक्त कांवड़ियों के सुरक्षा में पुलिस लगी हुई है।