सन फ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज ने वालीबाल चैंपियनशिप में लहराया परचम
1 min read
सन फ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज ने वालीबाल चैंपियनशिप में लहराया परचम
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
ग़ाज़ीपुर।नंदगंज स्थित सन फ्लावर पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर 5 अंडर- 17 एवं अंडर-19 वालीबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन न्यू एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रतापगढ़ में किया गया | प्रतियोगिता में अंडर 17 में 64 टीमों एवं अंडर-19 में 64 टीमों ने प्रतिभाग़ किया |जिसमें
सन फ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज ने अंडर 17 वर्ग में लगातार 5 मैच जीत कर फाइनल में स्थान बनाया | फाइनल मैच में सनबीम रोहनिया को कड़ी टक्कर देने के बाद टीम दूसरे स्थान पर रही एवं उपविजेता का खिताब अपने नाम किया | अंडर-19 वर्ग में भी वॉलीबॉल टीम ने लगातार चार मैच जीता और प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही |अंडर – 17 के कप्तान हर्षित सिंह एवं अंडर-19 के कप्तान अनंत यादव रहे |
इस अवसर पर विजयी खिलाड़ियों को विद्यालय परिसर में सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक गोरखनाथ यादव ने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षणिक निर्देशिका श्रीमती रीतिमा यादव एवं प्रधानाचार्य आयान घोष ने सभी खिलाड़ियों एवं कोच सुमित यादव को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |