यूपी के संभल में नकली देसी घी बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया
1 min read
यूपी के संभल में नकली देसी घी बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया-
थाना धनारी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ और बागपत से जुड़े पांच व्यापारियों को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार आरोपियों में आशु जैन, सुदेश जैन, प्रवीण जैन, अरुण कुमार और आबिद शामिल हैं
ये लोग डालडा और रिफाइंड तेल में देसी घी का एसेंस मिलाकर नकली घी तैयार करते थे
फिर उसे अमूल, मधुसूदन और मदर डेयरी जैसी नामी कंपनियों के रैपर में पैक कर बाजार में बेचते थे
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग हर महीने करीब 1500 लीटर नकली देसी घी बनाता था
अब तक यह गिरोह करीब 54 हजार लीटर नकली घी बाजार में सप्लाई कर चुका है
स्वास्थ्य विभाग की माने तो इस तरह के नकली घी में सिंथेटिक फैट, केमिकल और पेट्रोलियम बेस्ड उत्पादों की मिलावट होती है
यह मिलावट धीमा ज़हर साबित हो सकती है और लंबे समय में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा पैदा कर सकती है