सन फ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज ने जीता खो – खो चैंपियनशिप का खिताब,क्षेत्र में हर्ष
1 min read
सन फ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज ने जीता खो – खो चैंपियनशिप का खिताब,क्षेत्र में हर्ष
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
गाज़ीपुर ।नंदगंज स्थित सन फ्लावर पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर- 5 खो – खो चैंपियनशिप अंडर 14 का खिताब हासिल किया प्रतियोगिता का आयोजन हरिश चंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में किया गया था | जिसमें कुल 14 टीमों ने प्रतिभा किया था | उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की टीम ने पहले मैच में सनबीम स्कूल बलिया को हराया | इसके बाद हैप्पी मॉडल स्कूल वाराणसी ,अवध इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या को हराकर फाइनल में जगह बनाई | फाइनल में एम. वी. कॉन्वेंट स्कूल कौशांबी को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया | टीम के कप्तान सत्यम कुमार दिनकर रहे | इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक गोरखनाथ यादव ने विद्यालय खिलाड़ियों एवं कोच सुमित यादव की भूरी- भूरी प्रशंसा की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर शैक्षणिक निर्देशिका श्रीमती रीतिमा यादव एवं प्रधानाचार्य आयान घोष ने खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया |